News Elementor

RECENT NEWS

भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश मेवाडा मेवाडा बोले, चर्च फुटबॉल ग्राउंड को अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की तरह खूबसूरत बनाएगे


सीहोर। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेश मेवाडा का स्वागत समस्त खेल संघ एवं राष्ट्रीय खिलाड़ियों द्वारा चर्च ग्राउंड पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ भाजपा नेता सन्नी महाजन ने अपने उद्बोधन में जिला फुटबॉल एसोसिएशन की सराहना करते हुए कहां की ग्राउंड को सुंदर बनाने का हम सब प्रयास करेंगे। आज जिले की बालिका टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही है उन सभी को शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए चर्च ग्राउंड फुटबॉल स्टेडियम के लिए हमसे जो सहयोग चाहिए हम खिलाड़ियों के लिए हमेशा उनका सहयोग करने के लिए तैयार है हम जिला अध्यक्ष श्री मेवाड़ा के नेतृत्व में इस ग्राउंड को भव्य बनाने के लिए खेल मंत्री से सहयोग लेंगे सभी खेल संघ की ओर से जिला अध्यक्ष श्री मेवाड़ा को बहुत-बहुत बधाई नगर पालिका ने 20 लाख का चर्च ग्राउंड पर पेपर ब्लाक का काम किया है साथ ही विधायक सुदेश राय ने पांच लाख की रिपेयरिंग और पुताई के लिए दिए हैं खेल संघ सभी का आभार व्यक्त करता है। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री मेवाड़ा जिला फुटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हैं जिन्होंने विगत कई वर्षों से फुटबॉल एसोसिएशन के उत्तर दायित्व संभाला है और  हमेशा सहयोग करते हैं हम इस ग्राउंड को जितना सुंदर हो सके बनाएंगे स्टेडियम का अधूरा काम जल्दी ही करवाएंगे फुटबॉल एसोसिएशन ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी तरह से फुटबॉल एसोसिएशन मात्र एक संगठन है जो किसी खिलाड़ी से फीस नहीं लेती यहां पर निशुल्क कोचिंग विगत कई वर्षों से चल रही है उसके लिए मैं जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव मनोज कनौजिया को बधाई देता हूं उनके प्रयासों की सराहना करता हूं हम सब लोग मिलकर इस ग्राउंड के लिए हर संभव प्रयत्न करेंगे इस अवसर पर खेल संघो के द्वारा मेरा जो भव्य स्वागत किया गया उसके लिए खेल संघ को बहुत-बहुत धन्यवाद फुटबॉल दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल है फुटबॉल में अंतरराष्ट्रीय व सीनियर नेशनल खेलना चुनौतियों को का सामना करना पड़ता है इस ग्राउंड को संवारने में लगातार कई वर्षों से हम राष्ट्रीय टीम मध्य प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन की भेजते रहे हैं हमारे लिए सबसे गर्व की बात है हम 85 बार नेशनल की टीम सीहोर से भेजी है हमारे यहां नेशनल रेफरी, कोच कोर्स निरंतर हम करते रहे इस सफलता के लिए पूरी फुटबॉल एसोसिएशन को मैं बधाई देता हूं हम ग्राउंड को सुंदर बनाने के साथ बड़ी प्रतियोगिता भी आयोजित करेंगे फुटबॉल एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी ने नरेश मेवाडा, प्रिंस राठौर, सन्नी महाजन का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान जिला फुटबाल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मोहन चौरसिया, खेल अधिकारी अत्ताउल्लाह खान कमलेश अग्रवाल अरुण राठौर दीपक गुरबाणी आनंद प्रदीप चौहान विनय भाटेले सभी खेल संघ के पदाधिकारी ने स्वागत किया अत्ताउल्लाह खान अरुणा पारे शैलेंद्र चंदेल शैलेंद्र चौहान अरुण राठौर आनन्द उपाध्याय शैलेंद्र चौहान शैलेंद्र चंदेल जी आनंद पंसारिया अजय बॉक्सर कमल यादव मनोज अहिरवार मनोज दीक्षित मामा प्रदीप चावड़ा चेतन मेवाड़ा राहुल ठाकुर विपिन पवार प्रभात मेवाड़ा कपिल अंकित गुप्ता मदन कुशवाहा दीपक वैष्णव संजय कर्म आदि उपस्थित थे।


Advertisement

Contact us for advertisement related queries

Advertisement space

Advertisement Content

Lakshya Today

RECENT POSTS

CATEGORIES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright Lakshya Today. 2025