/ Mar 11, 2025
Trending
लक्ष्य टुडे सीहोर। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किसानों के हित में की गई 5 रुपए में स्थायी बिजली कनेक्शन की घोषणा की खुशियां मना रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ किसानों की इस खुशी को विद्युत वितरण कंपनी चिंता में बदल रही है। बिजली कंपनी की इस धमकी के बाद किसान यही कहते सुनाई रहे हैं कि सीएम साहब… आधी रात को बिजली कंपनी हमें धमकी दे रही है।
दरअसल, खेतों में सिंचाई के लिए किसानों द्वारा 6 हजार रुपए में कनेक्शन लिया जाता है। इस कनेक्शन की राशि किसान होली के आसपास मार्च महीने में अपने खेतों में कड़ी फसलों को सोसायटी या फिर कृषि मंडी में बेचकर बिजली कंपनी का बिल जमा कर देते हैं। लेकन इस बार तो बिजली कंपनी ने गेहूं फसल कटाई से पहले फरवरी महीने में वसूली का तकाजा खड़ा कर दिया है। बिजौरी डीसी से लगे चांदबड़-निपानियां सहित अनेक गांवों में किसानों को 6 हजार रुपए जमा करने के लिए नोटिस थमा दिए हैं साथ ही इन गांवों में आधी रात को बिजली कंपनी की गाडिय़ां जा रही है और लाउड स्पीकर से ऐलान कर चेतावनी दी जा कि बिजली की बकाया राशि जमा कर दो नहीं तो लाईट काट दी जाएगी साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। कंपनी की इस चेतावनी ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है।सीएम साहब… आधी रात को धमकी दे रही बिजली कंपनी
सीहोर। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किसानों के हित में की गई 5 रुपए में स्थायी बिजली कनेक्शन की घोषणा की खुशियां मना रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ किसानों की इस खुशी को विद्युत वितरण कंपनी चिंता में बदल रही है। बिजली कंपनी की इस धमकी के बाद किसान यही कहते सुनाई रहे हैं कि सीएम साहब… आधी रात को बिजली कंपनी हमें धमकी दे रही है।
दरअसल, खेतों में सिंचाई के लिए किसानों द्वारा 6 हजार रुपए में कनेक्शन लिया जाता है। इस कनेक्शन की राशि किसान होली के आसपास मार्च महीने में अपने खेतों में कड़ी फसलों को सोसायटी या फिर कृषि मंडी में बेचकर बिजली कंपनी का बिल जमा कर देते हैं। लेकन इस बार तो बिजली कंपनी ने गेहूं फसल कटाई से पहले फरवरी महीने में वसूली का तकाजा खड़ा कर दिया है। बिजौरी डीसी से लगे चांदबड़-निपानियां सहित अनेक गांवों में किसानों को 6 हजार रुपए जमा करने के लिए नोटिस थमा दिए हैं साथ ही इन गांवों में आधी रात को बिजली कंपनी की गाडिय़ां जा रही है और लाउड स्पीकर से ऐलान कर चेतावनी दी जा कि बिजली की बकाया राशि जमा कर दो नहीं तो लाईट काट दी जाएगी साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। कंपनी की इस चेतावनी ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है।
Advertisement
Contact us for advertisement related queries
Advertisement space
Advertisement Content
Lakshya Today: Aapke Haq ki Ladaai
Copyright Lakshya Today. 2025