News Elementor

RECENT NEWS

सीहोर की आबोहवा और फिजा बर्बाद करने के बाद विक्टिम कार्ड खेल रहे फैक्ट्री मालिक पंकज शर्मा


सीहोर । सीहोर जिले के समीपस्थ पिपलिया मीरा गांव में संचालित जय श्री गायत्री फूड प्रॉडक्ट्स प्रालि पनीर फैक्ट्री जो मिल्क मैजिक के नाम से अपने उत्पाद बेचती है, उसकी मनमानियां और अनियमितताएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं, हाल ही में इस फैक्ट्री मालिक के ठिकानों पर ईडी की रेड भी पड़ी थी, जिसमें इसकी कई कारगुजारियां जाहिर होने की संभावना है । इस फैक्ट्री की मनमानियों पर हमेशा से ही मुखर रहे कांग्रेस नेता पंकज शर्मा ने एक बार फिर इसके प्रबंधन पर हमला बोला है । जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव पंकज शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस बारे में सीहोर कलेक्टर बालागुरु के से मुलाकात कर उनको एक ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से पंकज शर्मा ने कलेक्टर से सीहोर के समीपस्थ पिपलिया मीरा गांव स्थित जय श्री गायत्री फूड प्रॉडक्ट्स प्रालि पनीर फैक्ट्री की मनमानियों पर अंकुश लगाकर फैक्ट्री प्रबंधन पर मुकदमा कायम कर उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की । इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए पंकज शर्मा ने बताया कि सीहोर जिला मुख्यालय के समीपस्थ पिपलिया मीरा गांव में जय श्री गायत्री फूड प्रॉडक्ट्स प्रालि पनीर फैक्ट्री संचालित है जो मिल्क मैजिक के नाम से अपने उत्पाद बेचती है । इस फैक्ट्री में पॉम ऑयल, जहरीले रसायनों, पशु चर्बी आदि से दुग्ध पदार्थ बनाए जाने के मामले सामने आते रहे हैं और यहां जिला प्रशासन द्वारा पॉम ऑयल से भरा टैंकर भी पकड़ा जा चुका है । पंकज शर्मा ने कहा कि इसके अलावा इस फैक्ट्री के प्रबंधन द्वारा यहां से निकला जहरीला पानी बिना उपचारित किए खेतों तथा जल स्त्रोतों में छोड़कर पेयजल स्त्रोतों को प्रदूषित कर जल प्रदूषण के माध्यम से सीहोर के लोगों की जान से खिलवाड़ करने के कई मामले सामने आ चुके हैं और इसके ऊपर कई बार एनजीटी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, ईओडब्ल्यू, ईडी सहित कई जांच एजेंसियों द्वारा छापामार कार्रवाई की जा चुकी है लेकिन इतना सब होने के बावजूद तथा हमारे द्वारा कई बार जिला प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी अब तक सीहोर जिला प्रशासन द्वारा इस फैक्ट्री के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही ना किया जाना चिंताजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है । पंकज शर्मा ने कलेक्टर से अनुरोध किया है कि वो इस जहरीली पनीर फैक्ट्री की अनियमितताओं पर उनके इस आवेदन के माध्यम से संज्ञान लेकर कठोर कार्रवाई करते हुए इसके प्रबंधन पर मुकदमा कायम कराएं ताकि उनका और सीहोर की जनता का विश्वास सीहोर जिला प्रशासन में बना रहे और सीहोर की जनता को इस जहर फैक्ट्री की मनमानियों से निजात मिल सके और वो शुद्ध वातावरण में सांस ले सकें । अंत में पंकज शर्मा ने कहा कि सीहोर की आबोहवा और फिजा को अपने प्रदूषित पानी और नकली उत्पादों से बर्बाद करने के बाद अब फैक्ट्री मालिक विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं और अपनी पत्नी के माध्यम से सहानुभूति बटोरने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं, उन्हें ऐसे घटिया काम करते समय जरा भी भय नहीं लगा और अब तो वो बहुत ही निचले स्तर पर उतर आए हैं जहां वो अपनी कारगुज़ारियों को छिपाने के लिए अपनी पत्नी, छोटे बच्चों और बुजुर्ग माता-पिता का सहारा ले रहे हैं । पंकज शर्मा ने उनसे ये सब इन सब घटिया प्रपंचों का सहारा ना लेते हुए तुरंत अपने काले कारनामे बंद करके तत्काल जनता के लिए कुछ सार्थक कार्य करने की सलाह दी है ताकि उनके द्वारा सीहोर की जनता को हुए भारी नुकसान की कुछ भरपाई हो सके । ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी श्यामपुर के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण भाटी, भंवरलाल पाटिल, मंशाराम अहिरवार, मुख्तारनगर के पूर्व सरपंच सदरुद्दीन खान आदि कांग्रेसजन शामिल हैं ।


Advertisement

Contact us for advertisement related queries

Advertisement space

Advertisement Content

Lakshya Today

RECENT POSTS

CATEGORIES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright Lakshya Today. 2025