/ Mar 11, 2025
Trending
सीहोर। जिले में इस समय परीक्षा का मौसम चल रहा है। अनेक कक्षाओं की परीक्षाएं चल रही हैं। वहीं अनेक कक्षाओं की परीक्षाएं होनी है। ऐसे समय में जिले के करीब 800 प्राथमिक शिक्षकों को एक माह से वेतन नहीं मिला है। प्राथमिक शिक्षक रोजना खाता चेक कर रहे हैं, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लग रही है। वेतन नहीं आने के कारण शिक्षकों के सामने अनेक समस्याएं खड़ी हो गई हैं।
शिक्षक देश का भविष्य तैयार करने में अपनी पूरी ताकत झौंक रहे हैं, लेकिन जब कभी भी सुविधाओं और मांगों की बातें सामने आती हैं। तब शिक्षकों को किनारा कर दिया जाता है। शिक्षकों से विभिन्न काम और योजनाओं के सर्वे, चुनाव ड्यूटी सहित अनेक काम कराए जा रहे हैं, लेकिन सुविधाओं के नाम पर शिक्षकों को परेशानी उठानी पड़ती है। जानकारी के अनुसार जिले में प्राथमिक स्कूल में कार्यरत करीब 800 शिक्षकों को पिछले एक माह से वेतन नहीं मिला है। इसके कारण शिक्षकों के सामने अनेक समस्याएं खड़ी हो गई हैं। फरवरी माह में भी शिक्षकों को वेतन नहीं काफी परेशानियों का सामना करने पर मिला था। इस माह भी उसी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। होली का त्यौहार भी नजदीक है, ऐसे में बिना सैलरी के कैसे होली मनाएंगे।
बैंक खातों से किश्त कटनी थी, लेकिन वेतन नहीं लगने से लगी पेनाल्टी
प्राथमिक शिक्षकों ने बताया कि अनेक प्राथमिक शिक्षकों ने मकान, घरेलू समान आदि सहित अन्य सुविधाओं का लाभ लेने बैंक से लोन ले रखा है। जिसकी ईएमआई निश्चित तारीख को आ जाती है, लेकिन खाते में वेतन नहीं आने के कारण किश्तें बाउंस हो गई। इसके चलते शिक्षकों को अब पेनाल्टी भरती पड़ेगी।
Advertisement
Contact us for advertisement related queries
Advertisement space
Advertisement Content
Lakshya Today: Aapke Haq ki Ladaai
Copyright Lakshya Today. 2025