/ Mar 12, 2025
Trending
गोटेगांव। गोटेगांव के कंधरापुर में एकीकृत शासकीय शाला में बच्चे जर्जर बिल्डिंग में जान जोखिम में डालकर शिक्षा प्राप्त करने मजबूर हैं।स्कूल की छत से पानी टपकता है और दीवार और पिलर फटे हुए हैं शिक्षकों ने कई बार मामले की शिकायत अधिकारियों से की लेकिन केवल फोटो लेकर मरम्मत के आश्वासन दिए जाते हैं इस स्कूल में कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चे पढ़ते हैं गौरतलब है कि कुछ समय पहले गोटेगांव सी एम राइज स्कूल की जर्जर बिल्डिंग में बच्चों की कक्षा में छत का कुछ भाग गिर जाने से एक बड़ा हादसा हुआ था लगता है कंधरापुर स्कूल में भी शिक्षक किसी हादसे का इंतजार कर रहे हैं शिक्षक भगवान सिंह पटेल का कहना है कि कई बार शिकायत की गई लेकिन आश्वसन के सिवाय कुछ नहीं मिला।
Advertisement
Contact us for advertisement related queries
Advertisement space
Advertisement Content
Lakshya Today: Aapke Haq ki Ladaai
Copyright Lakshya Today. 2025