पहलगाम हमला: सोशल मीडिया पर घिरे आष्टा के कांग्रेस नेता

सीहोर। एक दिन पहले पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई है। इस हमले के बाद से पूरा देश स्तब्ध है। जिले में भी आमजन सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। इस बीच राजनीति गर्मा गई है। आष्टा विधानसभा क्षेत्र के एक कांग्रेसी नेता ने सोशल मीडिया पर ऐसी पर बात लिख दी जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर घेर रहे हैं। 

दरअसल,


कांग्रेस नेता हरपाल ठाकुर के फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट डाली गई, जिसमें लिखा कि बहुत सारे नीच लोग बोल रहे है कि धर्म देख कर मारा, अगर धर्म पूछ कर मारा होता तो सैयद हुसैन ना मारा गया होता। ये अधिकारिक लिस्ट है जो कश्मीर आतंकवादी हमले में मारे गए हैं, जिसमें 10 नंबर पर सैयद हुसैन का नाम है। तुम हिंदू मुस्लिम बांटो, लेकिन हम मिलकर आतंकवाद से लड़ेंगे। कांग्रेस नेता हरपाल ठाकुल ने हमले में मृतकों की लिस्ट भी अपने फेसबुक अकाउंट पर डाली है। इस पोस्ट का स्क्रीन शॉट लेकर अब अन्य लोग फेसबुक पर पोस्ट कर रहे हैं। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने