सीहोर।
जिले के आष्टा विधानसभा क्षेत्र में डोडी थाने भवन का आज शुभारंभ होना है। इसकी तैयारियां पुलिस विभाग द्वारा की है, लेकिन इस कार्यक्रम का राजनीतिकरण हो गया है। दरअसल, इस आयोजन का आमंत्रण पत्र छपवाए गए हैं। आमंत्रण पत्र में मुख्य अतिथि सांसद को बताया है, जबकि आष्टा की जनता को निवेदक बताया है।
थाने के उद्घाटन का आमंत्रण पत्र स्वयं विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर द्वारा छपवाया जा रहा है। एक दिन पहले ही विधायक इंजीनियर ने सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी को कार्ड देकर आमंत्रित किया, जिसका फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया। इधर इसे लेकर कांग्रेस हमलावर है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने बयान जारी कर कहा कि विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर श्रेय लेने की राजनीति कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष गुजराती का कहना है कि किसी भी विभाग के कार्यक्रम की अपनी गरिमा होती है। पुलिस विभाग का थाना या चौकी न्याय का मंदिर है, इसमें विधायक अपनी राजनीति रोटी सेकने का कार्य कर रहे है। पुलिस विभाग के कार्यक्रम के निवेदक भाजपा कार्यकर्ता कैसे हो सकते हैं और प्रेषक विधायक कैसे हो सकते हैं। पुलिस अधीक्षक को संज्ञान लेना चाहिए और कार्यक्रम निरस्त करना चाहिए और वैधानिक तरिके से फिर से कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए।