बिजनेसमैन पिता की बेटी अमानत में झलके ससुर शिवराज के गुण


- सधे हुए संबोधन से सभी को किया मंत्रमुग्ध, प्रदेश भर में चर्चा

सीहोर। केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज-साधना सिंह चौहान की पुत्रवधु अमानत कार्तिकेय सिंह चौहान द्वारा राजनीतिक मंच से दिए संबोधन का वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सधे हुए इस संबोधन को सुन कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सभी भाजपा नेता और कार्यकर्ता मंत्रमुग्ध हो गए और यही कह रहे हैं कि बिजनेसमैन पिता की बेटी में ससुर शिवराज सिंह चौहान की झलक साफ नजर आ रही है। 

मालूम हो कि शिवराज सिंह चौहान की बड़ी बहू अमानत चौहान (बंसल) के पिता मशहूर शूज कंपनी लिबर्टी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर है, जबकि उनकी मां रुचिता बंसल कन्फेडरेशन ऑफ विमन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया के हरियाणा चेप्टर की फाउंडर हैं। अमानत ने लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में एमएससी की पढ़ाई पूरी की है। बिजनेसमैन परिवार में पली बढ़ी अमानत ने हाल ही में सधा हुआ संबोधन दिया, उनके के सधे हुए संबोधन में उनके ससुर केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की झलक साफ नजर आई।  


पति कार्तिकेय के साथ साझा किया मंच

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की पुत्र बधु व कार्तिकेय सिंह चौहान की पत्नी अमानत बंसल चौहान की राजनैतिक इंट्री रविवार रामनवमीं के अवसर पर देखने को मिली। वह भाजपा के स्थापना दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं, इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र की बेटी व बहु बनकर आपकी सेवा करती रहूंगी। अमानत ने कहा कि मेरे पिता तुल्य केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान इस क्षेत्र ही नहीं बल्कि देश की सेवा राजनीति के माध्यम से कर रहे हैं। उन्हें क्षेत्र की जनता ने असीम प्यार और दुलार दिया है। इसके लिए वह सभी क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मैं पहली बार भैरूंदा की धरती पर आई हूं और जो स्वागत सत्कार किया गया है, उससे मैं अभिभूत हूं। साथ ही कहा कि कार्तिकेय जी की पत्नी व क्षेत्र की बेटी व बहु के रूप में जनता की सेवा करने का प्रयास करूंगी। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने