कृष्णपाल पटेल। कोठरी
गुरुवार की सुबह इंदौर भोपाल हाईवे पर कोठरी के पास एक शराब से भरा ट्रक डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गया। ट्रक पलटते ही उसमें आग लग गई। इस हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर ड्राइवर का सिर धड़ से अलग हो गया और पूरी तरह से उसका शव झुलस गया है। मृतक ड्राइवर की पहचान अभी नहीं हो सकी है। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करीब 5:30 बजे इंदौर से भोपाल की ओर जा रहा अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक क्रमांक एमपी-28 H1489 डिवाइडर से टकरा गया और पलटने के बाद उसमें आग लग गई। इस हादसे में ड्राइवर ड्राइवर बुरी तरह झुलस गया और उसका सिर धड़ से अलग हो गया। इस कारण से उसकी पहचान नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी इसके बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और ट्रक में लगी आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि जिस जगह यह ट्रक पलटा वहां हद से होते रहते हैं। इससे पहले भी वहां कई ट्रक और वाहन पलट चुके हैं।