आतंक के विरोध में आज शहर में सब कुछ बंद....





सीहोर।
घाटी के पहलगाम में तीन दिन पहले हुए आतंकी हमले में 27 निर्दोष लोगों की जान गई है। इस आतंकी हमले के बाद से पूरा देश उबल रहा है। आक्रोश जताया रहा है तो ज्ञापन, रैली व पुतला दहन भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय पर विहिप-बजरंग दल व सर्व हिंदू समाज के नेतृत्व में बंद का आव्हान किया गया था, इस बंद का असर यह है कि आज शहर में सब कुछ बंद है। बंद को पूर्ण रूप से समर्थन मिला है। 

मालूम हो कि बंद के आव्हान के लिए एक दिन पहले गुरुवार की शाम विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर के प्रमुख बाजारों में घूमकर दुकानदारों से बंद की अपील की थी, इसके साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से बंद का आव्हान किया गया था। इस आव्हान के चलते सकल हिंदू समाज और समस्त व्यापारी संगठनों का पूर्ण रूप से सहयोग प्राप्त हुआ और बाजार आज पूरी तरह से बंद हैं। खास बात यह है कि आज शहर की गलियों में भी दुकानें पूरी तरह से बंद है। शाम 5.30 बजे स्थान बड़े बाजार में इस्लामिक आतंकवादियों का पुतला दहन कर आतंकी हमले में मृत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने