आराम पसंद शिक्षकों की उड़ी नींद!


सीहोर।
सरकारी स्कूलों के प्रति अभिभावकों के बढ़ते रुझान व मौजूदा शिक्षण सत्र में परीक्षा परिणामों को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा विभाग सक्रिय हो गया है। लोक शिक्षण संचालनाय ने बीते दिनों राजधानी भोपाल में जिला शिक्षा अधिकारियों की बैठक बुलाई, जिसमें लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक केके द्विवेदी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शाला छोड़ दूसरी जगह अटैचमेंट वाले शिक्षकों को वेतन नहीं मिलेगा।

मालूम हो कि राजनीतिक रसूख व शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारियों की आवभगवत के चलते कई शिक्षकों ने अपनी शालाओं को छोड़ मुख्यालय स्थित विभाग के दफ्तरों में अटैचमेंट करा रखा है। ऐसे में जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों का टोटा गया है। शिक्षकों की इस कमी की वजह से वार्षिक परीक्षा परिणाम हो रहा है, लेकिन इस शिक्षण सत्र में लोक शिक्षण संचालनालय ने अटैचमेंट धारी शिक्षकों को सबक सिखाने का मन बना लिया है। 

जुलाई से पहले समाप्त हो अटैचमेंट

लोक शिक्षण संचालनालय संचालक केके द्विवेदी ने निर्देश दिए हैं कि जुलाई से पहले सभी शिक्षकों का अटैचमेंट समाप्त किया जाए, जो शिक्षक अटैच रहेगा, उसके वेतन बिल तैयार न किए जाएं। इधर संचालक द्विवेदी के इस आदेश के बाद आराम पसंद शिक्षकों की नींद उडऩा शुरू हो गई है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने