सीहोर। जिले में कलेक्टर रहे आईएएस प्रवीण सिंह अढ़ाइच मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित होंगे। उन्हें यह अवार्ड सीहोर जिले में किए खास नवाचार के लिए मिलने जा रहा है, उन्हें शिक्षण सत्र 2022-23 के लिए सीएम एक्सीलेंस अवार्ड मिलेगा, इसमें प्रदेश सरकार की ओर से एक लाख रुपए की राशि और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
मालूम हो कि सीहोर कलेक्टर रहते प्रवीण सिंह ने जिले में 1552 सरकारी स्कूलों में बिना सरकारी मदद के स्मार्ट टीवी लगावाई थी, इस कार्य में जनसहयोग लिया गया था साथ ही जिले में मुख्यमंत्री अध्ययन केन्द्र स्थापित करके 10वीं-12वीं छात्रों की क्लास शुरू की थी। इसमें छात्रों को ए-बी-सी-डी चार कैटेगरी में बांटा गया था। सी और डी कैटेगरी के कमजोर छात्रों पर विशेष ध्यान दिया गया था, इस अध्ययन केन्द्र का नतीजा यह रहा था कि जिले के 10वीं, 12वीं के रिजल्ट में 10 फीसदी तक सुधार हुआ था। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इन्हीं अच्छे कार्यों के चलते अब आईएएस प्रवीण सिंह अढ़ाईच को अवार्ड मिलेगा।