181 पर शिकायत के बाद भी व्यवस्थाओं में नहीं हो रहा सुधार
देवरी कलां । इन दिनों देवरी कृषि उपज मंडी में चारों ओर अव्यवस्थाओं का अंबाला लगा हुआ है। जिसके चलते कृषि उपज मंडी परिसर में आने वाले किसानों और व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस कारण किसानों का मंडी से मोहभंग हो रहा है। यह के व्यापारी और किसान समस्याओं से जूझने को मजबूर हैं। विभिन्न स्तरों पर मंडी की अव्यवस्थाओं की शिकायत की गई फिर भी व्यवस्थाएं सुधारने का नाम नहीं ले रही है। कृषि उपज मंडी परिसर में आवारा पशुओं का आतंक है।सब्जी के किसान और व्यापारी आवारा पशुओं को लेकर परेशान हैं।क्योंकि जैसे ही माल खुले में रखा जाता है, गाय-बैल जैसे आवारा पशु इन पर टूट पड़ते हैं। जिसके कारण किसान और व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। मंडी परिषद की नालियों में गंदगी का आलम है। व्यापारियों का आरोप है कि मंडी शुल्क के नाम पर मंडी प्रशासन शुल्क की वसूली तो पूरी करता है, लेकिन व्यवस्थाएँ नहीं देता।
ग्राम घोषिपट्टी निवासी किसान उमाशंकर लोधी ने मंडी परिषद में व्याप्त अव्यवस्थाओं के संबंध में मुख्यमंत्री शिकायत निवारण 181 में भी शिकायत दर्ज की है। फिर भी व्यवस्थाएं नहीं सुधर रही है। 181 पर शिकायत दर्ज करते हुए किसान ने बताया कि मंडी परिसर में साफ सफाई नहीं हो रही है। और मंडी परिषद में बने शौचालय काफी समय से बंद पड़े हुए हैं। जिस के कारण किसानों को प्रसाधन के लिए परेशान होना पड़ है। और ना पीने के पानी की व्यवस्था है। आवारा जानवर मंडी परिषद में खुले घूमते रहते हैं। जिसके चलते मंडी परिषद में अवस्थाएं बनी हुई है। और देवरी कृषि उपज मंडी में आने वाले किसान और व्यापारी दोनों परेशान है । इसके बावजूद भी मंडी प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे है।