सीहोर। डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर नगर पालिका द्वारा शहर को डॉ. भीमराव अंबेडकर उपवन की सौगात दी है। विसर्जन कुंड के पास करीब साढ़े चार लाख रुपए की लागत से अंबेडकर उपवन का निर्माण कराया गया है। अंबेडकर जयंती के मौके पर जनप्रतिनिधियों द्वारा इसका लोकार्पण किया है। इस उपवन हां गुलाब के पौधे की कलम लगाई गई थी, लेकिन भीषण गर्मी की वजह से खिलने से पहले ही यह पौधे मुरझा गए हैं।
गौरतलब है कि 14 अप्रैल को भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा के सानिध्य में नगर पालिका के अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने शहर के बीएसएनल ऑफिस के सामने विसर्जन घाट के पास में संविधान रचयिता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को समर्पित अंबेडकर उपवन का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर करीब साढ़े चार लाख की लागत से इसका निर्माण किया गया था। इस उपवन को बनाने के पीछे नपा का उद्देश्य रहा कि उपवन निर्माण होने से बेकार पड़े हिस्से का उपयोग हो पाएगा। शहरवासियों को भी प्रकृति से जुड़ा मनमोहक नजारे का एक और स्थल मिल जाएगा। फिलहाल तो अंबेडकर उपवन भीषण गर्मी की मार नहीं झेल सका है और खिलने से पहले ही अंबेडकर उपवन में लगे पौधे सूख गए हैं। हालांकि लोगों का मत है कि भीषण गर्मी के दौरान पौधरोपण नहीं किया जाना चाहिए था।