हनुमान प्रकटोत्सव पर कल निकलेगा चल समारोह, आज अखंड रामायण की होगी शुरूआत


सीहोर।
प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मंडी क्षेत्र में हनुमान प्रकटोत्सव पर विशाल चल समारोह मंडी क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से शनिवार को निकलेगा। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शुक्रवार को संजय नगर स्थित माता मंदिर पर दुर्गा मानस मंडल के सदस्यों द्वारा सुबह 10 बजे अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ किया जाएगा।शनिवार को रामायण पाठ के समापन के बाद चल समारोह की शुरूआत होगी। हनुमान जयंती चल समारोह अध्यक्ष चेतन वास्तवार ने बताया कि लगातार 19 वर्ष से हनुमान जयंती चल समारोह का आयोजन हनुमान जन्मोत्सव समिति द्वारा किया जाता है। इस वर्ष भी 12 अप्रैल शनिवार को विशाल चल समारोह संजय नगर स्थित माता मंदिर से शाम पांच बजे निकाला जाएगा। जो मंडी क्षेत्र के राम मंदिर, माता मंदिर, मंडी चौराहा, बड़ा मंदिर चौराहा, रेस्ट हाउस होते हुए इंदिरा कॉलोनी, नरसिंगढ़ नाका, पीठा क्षेत्र, पोस्ट ऑफिस रोड, जनता कॉलोनी से होते हुए एमपीइबी रोड स्थित श्री राम मंदिर पहुंचेगा। जहां पर आरती के बाद चल समारोह का समापन किया जाएगा। दुर्गा मानस मंडल और हनुमान जन्मोत्सव समिति ने सभी धर्म प्रेमियों से आयोजन में उपस्थित होने की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने