सीहोर में सुबह से शाम तक चलेगा प्रतिदिन सेवा का दौर

 


-  गर्मी बढ़ते ही प्रारंभ किया चलित प्याऊ जो पूरे शहर में  घूमेगा और रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के यात्री एंव मंडी एंव सायलो पर आए किसान भाइयों को शुद्ध और ठंडा पानी निशुल्क मुहैया कराया जाएगा।

 सीहोर। टीम संडे का सुकून के सेवा के संकल्प अभियान में आज से फिर एक अध्याय जुड़ा है। दरअसल, इस चलित प्याऊ की शुरुआत टीम द्वारा आज से की गई है। टीम सदस्यों के अनुसार जिला अस्पताल में जारी सुकून की रसोई का आज पूरे 160 दिन हो गए हैं। नायब तहसीलदार भरत नायक व उनकी टीम द्वारा संडे का सुकून के चलित प्याऊ वाहन को  हरी झंडी दिखाई।  टीम सदस्यों ने बताया कि शहर में सडक़ किनारे ठेले व छोटी-छोटी दुकान लगाने वाले दुकानदारों को भी शीतल पेयजल प्रदान किया जाएगा। आपको बता दें टीम संडे का सुकून के सदस्यों की सुबह की शुरुआत शुभकार्यों से होती है। दरअसल, टीम संडे का सुकून द्वारा बीते दिनों से गौभोजनम की शुरुआत की है। सुबह 8 बजे टीम सदस्यों द्वारा गायों के लिए चारा-दाना-पानी की व्यवस्था की जाती है। इसके बाद टीम सदस्य जिला अस्पताल पहुंचते हैं, जहां 9.30 बजे से सुकून की रसोई की शुरुआत होती है। टीम संडे का सुकून द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार चलित प्याऊ की शुरुआत भी कर दी है. प्रतिदिन सुबह 10.30 बजे से चलित प्याऊ प्रारंभ होगा, जो शाम तक जारी रहेगा।  साथ ही साथ टीम द्वारा बनाया गया मोक्ष वाहन से अब तक 28 पार्थिव शरीर को बैकुंठ धाम तक निशुल्क सुविधा दी गई है शहर सहित अंचल के शोकाकुल परिवारों में यह वाहन उपलब्ध कराया है। वाहन में बजने वाली रामधुन सभी को पसंद आ रही है। साथ ही टीम ने बताया कि इस रविवार वो शहर के सौंदर्यकरण के लिए एक बड़ा काम करने जा रही है जिसकी तैयारी में पूरी टीम जुटी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने