पहलगाम आतंकी हमले पर गरजे पं. प्रदीप मिश्रा, गृहमंत्री शाह को बताया शंकर का अवतार


सीहोर।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा व्यास पीठ से ही गरज उठे। आंखों में आक्रोश भर पंडित प्रदीप मिश्रा ने देश के गृहमंत्री अमित शाह को शंकर का अवतार बताया और कहा कि वह मौन हैं, शांत हैं पर वह तांडव भी जरुर दिखाएंग। 

पंडित प्रदीप मिश्रा ने व्यासपीठ से कहा कि काश्मीर की घाटी पहलगाम में जो घटना हुई है वह दिल को झंझोडऩे वाली है। भारत की भूमि पर हिंदुओं की मौत कब तक होती रहेगी। कभी बंगाल में हिंदू मारा जाता है तो कभी काश्मीर की घाटी में कपड़े उतारकर देखा जाता है कि हिंदू है और गोली मार दी जाती है। करोगे क्या? कैंडल मार्च निकाल लोगे, पुतले जला लोगे, बनेगी तो नारे लगा लोगे और फिर शांत होकर बैठ जाओगे। मेरा निवेदन है सनातनियों, जाग जाओ, अब मौका है। मैं निवेदन करुंगा हमारे गृहमंत्री अमित शाह का जो इस कलयुग में शंकर के अवतार है, शांत भी रहते हैं, मौन भी रहते हैं और तांडव भी दिखाते हैं। भारत के गृहमंत्री शिव का अवतार हैं और मुझे पूर्ण भरोसा है कि उनकी मौनता, चुपता और बाद में उनका तांडव जरुर देखने को मिलता है। मुझे विश्वास है इन आतंकियों का अंत होना चाहिए। उन्होंने ब्राह्मण नहीं पूछा, क्षत्रीय नहीं पूछा, उन्होंने शूद्र नहीं पूछा, उन्होंने तो पूछा यह हिंदू है और मार दी गोली। महिलाओं से बोले तुम्हारे घर मेें शास्त्र है या नहीं, इससे मतलब नहीं है कि लेकिन अब घर के बेटे बेटियों को शस्त्र चलाना आना चाहिए। पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि इतनी दुखद घटना की पूछा जा रहा है कि तू हिंदू है। बंगाल में भी यही हाल है हिंदुओं को घर से निकालकर मारा जा रहा है। संसद भवन में बैठे हुए वह 200 हिंदू सांसद वक्फ बोर्ड के बिल के ऊपर रात भर बहस करते हैं और उन हिंदू सांसदों को काश्मीर की घाटी में ले जाकर सौंप दो। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने