नलों से आ रहे गंदे पानी के लिए जनता से खेद व्यक्त करे नपा प्रशासन - पंकज शर्मा
सीहोर । सीहोर नगरपालिका परिषद के आधिकारिक फेसबुक पेज से जारी की गई एक पोस्ट बहुत वायरल हो रही है जिसमें नगरपालिका परिषद जल गंगा संवर्धन अभियान को जल गंदा संवर्धन अभियान बता रही है । इसे लेकर जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव पंकज शर्मा ने सीहोर नपा प्रशासन पर हमला बोला है, उन्होंने एक बयान जारी कर कहा है कि गलती से ही सही लेकिन सीहोर नपा ने लोगों को गंदा जल सप्लाई करने की अपनी भूल इस फेसबुक पोस्ट में स्वीकार की है जिसके लिए पोस्ट करने वाला साधुवाद का पात्र है । पंकज शर्मा ने कहा है कि आजकल सीहोर नगर में नपा द्वारा नलों के माध्यम घर-घर जो जल सप्लाई किया जा रहा है वो पीने योग्य तो छोड़ो बल्कि नहाने के लायक भी नहीं है और यही सच्चाई आज फेसबुक पोस्ट के माध्यम से सबके सामने आ गई जिसके लिए पोस्ट डालने वाला बधाई और सम्मान का पात्र है । पंकज शर्मा ने अंत में लोगों को गंदा पानी सप्लाई करने के लिए सीहोर नपा प्रशासन से सार्वजनिक रूप से खेद व्यक्त करने के साथ ही तत्काल पेयजल की गुणवत्ता में सुधार करके सप्लाई किए जाने की मांग की है।