साहब! जल गंदा नहीं, जल गंगा संवर्धन अभियान है...

सीहोर। वर्तमान युग में जनता के बीच अपनी बात पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया सशक्त माध्यम है। सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट से पल भर में हजारों लोगों तक पहुंचा जा रहा है। सरकारी सिस्टम (संस्थाओं) में भी अपनी बात जन तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया के फेसबुक या अन्य प्लेटफार्म का उपयोग किया जा रहा है. हालांकि सोशल मीडिया पर की जाने वाली पोस्ट में जल्दबाजी की वजह से कुछ गलतियां भी हो जाती है, जैसा कि नगर पालिका परिषद सीहोर नाम से फेसबुक पर बने अकाउंट से वायरल की गई एक पोस्ट में गलती है। इसमें जल गंगा संवर्धन अभियान की जगह जल गंदा संवर्धन अभियान लिखा हुआ है। हालांकि इस पोस्ट को पढऩे के बाद फेसबुक यूजर्स भी यही कह रहे हैं कि यह मानवीय भूल है, जो गलती से हो गई।

नगर पालिका परिषद सीहोर नाम से फेसबुक पर बने अकाउंट की पोस्ट में लिखा - (इंग्लिश में लिखा जल गंगा संवर्धन अभियान), फिर हिन्दी में - के तहत सीहोर नगर में विकास कार्य तेज, आइए हम सब इस महाअभियान का हिस्सा बनें, जल


गंदा
संवर्धन अभियान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद सीहोर द्वारा नगर में विभिन्न विकास कार्य तीव्र गति से कराए जा रहे हैं। नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस विकास राठौर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेन्द्र दीक्षित के मार्गदर्शन में सभी कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जा रहा है। 

अभियान के तहत नगर में निम्नलिखित प्रमुख कार्य संपन्न हो रहे हैं। 

सीवन नदी का गहरी

पुरुष घाट का मरम्मत कार्य

सीवन नदी पर पिचिंग वर्क

टाउन हॉल के समीप अंबेडकर उपवन का निर्माण 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने