किसान के खेत पर रास्ता बनाने रेत माफियाओं ने किया कब्जा, कलेक्टर से लगाई गुहार


सीहोर। रेत माफिया एक तरफ अवैध रेत उत्खनन कर सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचा रहे है तो वहीं दूसरी ओर अब किसानों की जमीनों पर भी अवैध कब्जा करने से बाज नहीं आ रहे है। इसका मूल कारण समय पर कठोर कानूनी कार्रवाई नहीं होना है। ऐसा ही एक मामला बुधनी तहसील के ग्राम जनवासा का सामने आया है। जहां रेत माफिया किसान की जमीन पर कब्जा कर रहे है। साथ ही किसान को धमकी भी दे रहे है। पीडित किसान संजीव शर्मा ने परेशान होकर कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार और थाना प्रभारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। ग्राम जनवासा निवासी संजीव शर्मा पिता रूपनरायण ने बताया कि ग्राम बीसा खेड़ी की मेड से लगा हुआ मेरी जमीन है। जिस पर खेती कर परिवार का पालन पोषण करते है। उसी खेत पर बीसाखेडी निवासी सियाराम पिता जगदीश, राजेश आत्मज इंद्रसिंह, दिनेश जाट आत्मज हरिओम सिंह मेरे खेत पर जबरजस्ति रास्त रास्ता लिया है। जिस पर यह लोग अवैध रेत का उत्खनन करना चाह रहे है। जब रास्ता बनाने से मना किया तो यह लोग धमकी दे रहे है कि अगर तुमने हमे रोका तो परिवार, बच्चों को उठा ले जाएंगे और मार देंगे। इन लोगों पर पहले से ही कई अपराधिक मामले दर्ज है। यह लोग आए दिन मुझे व मेरे परिवार को धमकाते रहते है, जिससे मेरा परिवार सदमे में है। पीड़ित ने आवेदन देकर कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी से मांग की है कि उक्त लोगों पर कार्रवाई कर न्याय दिलाए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने