सीहोर। शहर को अतिक्रमण से मुक्त रखने की जिम्मेदारी संभालने वाली नगर पालिका स्वयं ही अतिक्रमण की चपेट में आ जाए तो बात बहुत चौंकाने वाली है। जी हां... इन दिनों जिला मुख्यालय स्थित नगर पालिका कार्यालय में अतिक्रमण किया जा रहा है। दरअसल, यह अतिक्रमण ठेले से व्यापार करने वाले कुछ लोगों द्वारा किया जा रहा है।
मालूम हो कि नगर पालिका कार्यालय के सामने अच्छी खासी चौड़ी सडक़ है, जिसकी चौड़ाई करीब 20 फीट होगी, लेकिन यह 20 फीट की चौड़ाई सिर्फ रात में ही नजर आती है, दिन के समय इस सडक़ की चौड़ाई महज 10 फीट ही रह जाती है। सडक़ के दोनों ओर ठेलों के माध्यम से यहां व्यापार करने वालों की वजह से इस सडक़ की चौड़ाई घट जाती है। दिन में सडक़ पर व्यापार करने के बाद कुछ ठेले संचालकों द्वारा रात के समय नगर पालिका के कार्यालय भी पर अतिक्रमण करते हुए कार्यालय परिसर में ही अपने ठेले खड़े किए जाते हैं। सूत्र बताते हैं कि रात के समय नगर पालिका कार्यालय के अंदर खड़े इन ठेलों पर जाम भी छलकाए जाते हैं, हालांकि इसकी पुष्टि लक्ष्य टुडे नहीं करता है।