सीहोर। सीहोर में पैसे के लेन-देन को लेकर तलवार चल गई। इस घटना में एक युवक घायल हो गया। घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इधर सलकनपुर में भी वर्ग विशेष के युवक व हिन्दू युवक के बीच झगड़े की सूचना है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार सीहोर स्थित गुरुद्वारे में रविवार को लंगर का आयोजन किया गया। इस दौरान दो युवकों में झगड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों में पैसे के लेन-देन को लेकर कोई बात हुई और देखते ही देखते उनमें झगड़ा हो गया। इस दौरान एक युवक ने दूसरे युवक पर तलवार से हमला कर दिया। घटना में घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार किया गया। इस मामले में जब कोतवाली थाना पुलिस से बात की गई तो बताया गया कि मामले में किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
इधर सलकनपुर में भी एक घटना की जानकारी सामने आई है, जिसमें एक वर्ग विशेष के युवक द्वारा हिंदू युवक का मवेशी बांध लिया गया। जब युवक अपना मवेशी लेने पहुंचा तो उसके साथ मारपीट की भी जानकारी सामने आ रही है। घटना के बाद मामला थाने तक भी पहुंचा है। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से कतरा रही है। मामला जांच में है।