गेल घर-घर कर रहा गैस का कनेक्शन

 


सीहोर। शहर के अनेक कालोनियों में गेल गैस प्रोजेक्ट तहत पाइल लाइन द्वारा आपके किचिन तक पर्यावरण अनुकूल ईंधन पहुंचाया जा रहा है। इसके अंतर्गत गैल इंडिया के अधिकारियों के द्वारा ड्रीम सिटी मे पाइप लाइन के माध्यम से गैस कनेक्शन की प्रक्रिया का शुभारंभ किया,  सबसे पहले यह कनेक्शन ड्रीम सिटी बालाजीपुरम  कॉलोनी के रहवासी ईश्वर जोशी के निज निवास पर हुआ, इस मौके पर गेल इंडिया टीम द्वारा कनेक्शन प्रारंभ कर परिवार का अभिनंदन किया गया, इस मौके पर गेल के अधिकारियों का कहना है कि हम एक-दो साल के अंदर संपूर्ण क्षेत्र में पाइपलाइन डालने का काम पूर्ण कर घर-घर गैस का कनेक्शन प्रदान कराने की प्रक्रिया करेंगे। गेल गैस प्रोजेक्ट तहत पाइल लाइन द्वारा आपके किचिन तक पर्यावरण अनुकूल ईंधन पहुंचाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने