कार्यक्रम के लिए बनाए गए संयोजक और सह संयोजक
सीहोर। डा भीमराव अंबेडकर की जयंती की तैयारियां सामाजिक, राजनैतिक संगठनों द्वारा अपने अपने स्तर पर की जा रही हैं। संविधान निर्माता डा भीमराव अंबेडकर हर राजनीतिक दल के लिए खास है। दलित वर्ग कांग्रेस के साथ लंबे समय तक रहा अब इस वर्ग में अपनी पैठ जमाने के लिए भाजपा संगठन अंबेडकर जयंती पर दलित बस्तियों में पहुचेगा। इसके लिए संगठन स्तर बैठक आयोजित कर कार्यक्रम तय हो चुके हैं। साथ ही कार्यक्रम के लिए जिला संयोजक और सह संयोजक भी नियुक्त कर दिए गए हैं।
आगामी अंबेडकर जयंती पर भाजपा संगठन द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें भाजपा कार्यकर्ता दलित बस्तियों में जाकर दलित वर्ग और अन्य लोगों के साथ मिलकर अनेक आयोजन करेंगे। यह कार्यक्रम 13 और 14 अप्रैल को आयोजित होंगे। जिनमें 13 अप्रैल को भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी अंबेडकर उद्यान, प्रतिमा व अन्य संस्थानों की साफ सफाई करेंगे, यहां पर दीप जलाए जाएंगे। तो वहीं 14 अप्रैल को डा अंबेडकर प्रतिमा पर माल्र्यापण कर मिठाई वितरण कार्यक्रम किए जांएगे।
संविधान की प्रस्तावना का वाचन
अंबेडकर जयंती पर वार्डो में संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया जाएगा। आंगनबाडी केन्द्र और बस्तियों में स्कूलों में साफ सफाई और स्वच्छ जल की व्यवस्था के साथ ही बच्चों के साथ अंबेडकर जयंती मनाई जाएगी। 15 से 25 अप्रैल तक जिला स्तीय संगोष्ठी आयोजित की जाएगी, यह संगोष्ठी दो सत्रों में होगी। जिसमें वर्ग के लोगों की ज्यादा से ज्यादा संख्या सुनिश्वित करने के प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं।
-------------