बीएसआई क्रिकेट मैदान पर खेलने वाले आलराउंडर गौरव पिचोनिया का चयन भोपाल लेपर्ड टीम में हुआ है। बता दें केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन सिंधिया द्वारा आईपीएल की तर्ज पर बीते वर्ष से एमपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत की है। बीते वर्ष यह प्रतियोगिता उनके गृह जिले ग्वालियर में आयोजित हुई थी, लेकिन इस वर्ष एमपीएल के सभी मुकाबले इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होने जा रहे हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ 31 मई से होने जा रहा है। 2024 में हुई इस प्रतियोगिता में ग्वालियर चीताज, मालवा पैंथर्स, रीवा जैगुआर, भोपाल लेपर्ड और जबलपुर लॉयंस टीमें शामिल थी, जबकि इस बार दो टीमों का और इजाफा हुआ है, जिनमें सागर और उज्जैन की टीमें शामिल हैं। इस रोमांचकारी टूर्नामेंट सीहोर के गौरव पिचोनिया भी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। गौरव आलराउंडर खिलाड़ी वह बल्लेबाजी के साथ ही बालिंग में भी माहिर हैं।