आष्टा नगर के गल चौराहा निवासी मनोज राठौर द्वारा समाज को जमीन दान कर बड़ी मिसाल कायम की गई है,असल में राठौर समाज के समाज सेवी वीरेंद्र राठौर द्वारा सूचना जारी कर इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आष्टा गल चौराहा निवासी मनोज राठौर पिता शांति लाल द्वारा राठौर समाज को ग्राम ताजपुरा स्थित एक एकड़ भूमि दान की गई जिसकी आंकलित कीमत दो करोड़ पचास लाख बताई गई है,मनोज राठौर ने अपने स्वर्गीय पिता शांति लाल द्वारा राठौर समाज को जमीन दान करने की घोषणा को लेकर यह कदम उठाया है, वहीं आठ एकड़ भूमि पांच वर्ष के लिए खेती करने के लिए राठौर समाज को दी गई है,पिता द्वारा की गई घोषणा को उनके स्वर्गवास के बाद पूरा करने पर पूरा समाज द्वारा राठौर के इस फेसले की सराहना की जा रही है।
Tags
मिसाल बने मनोज