लॉटरी में 129 में से 30 बच्चों की खुली किसमत

 सीएम राइज स्कूल में लॉटरी के माध्यम से हुआ प्रवेश


 

सीहोर। भैरूंदा स्थित सीएम राइज स्कूल में कक्षा केजी-1 की 30 सीटों के लिए 129 आवेदन प्राप्त होने पर आवेदनों के लिए लॉटरी प्रणाली के माध्यम से चयन किया गयाजिसमें 30 छात्रों का नाम चयनित हुआ। स्कूल में निर्धारित समय दोपहर 2 बजे से लॉटरी प्रक्रिया प्रारंभ की गई और 30 बच्चों का चयन किया गया। प्राचार्य श्री शैलेन्द्र लोया ने बताया कि चयनित बच्चों एवं उनके पालकों का स्कूल द्वारा स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि सीटों के लिए कुल 129 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से 7 आवेदन अपात्र पाए गए तथा पात्र 122 आवेदकों में से 30 का लॉटरी के माध्यम से चयन किया गया। इसके साथ ही विद्यालय में कक्षा 9वीं (अंग्रेजी माध्यम) में प्रवेश हेतु प्रथम चरण की चयन सूची भी जारी की गईजिसमें 82 छात्रों का चयन किया गया है। चयनित विद्यार्थियों के दस्तावेज सत्यापन एवं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल निर्धारित की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने