भाजपा जिले में 10 दिनों तक मनाएगी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती



सीहोर। भारतीय जनता पार्टी केंद्र एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन में भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश मेवाडा के नेतृत्व में संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती संपूर्ण जिले में धूमधाम से मनाएगी।  विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के लिए जिला संयोजक जितेंद्र गोंड जिला मंत्री सहसंयोजक रवि नागले जिला महामंत्री सहसंयोजक विष्णु वर्मा वरिष्ठ नेता सहसंयोजक राजेंद्र केशव को दायित्व प्रदान किया गया है।
 भाजपा जिला महामंत्री रवि नागले ने बताया कि बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती पूरे विश्व में धूमधाम से मनाई जाती है।
 भाजपा का एक एक कार्यकर्ता इस उत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लेगा प्रदेश नेतृत्व ने  कार्यक्रम जारी किया गया है जिसके अंतर्गत 13 अप्रैल को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं की सफाई की जाए की शाम को दीपोत्सव मनाया जाएगा। इसी प्रकार 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा और  मिष्ठान का वितरण किया जाएगा।
संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्रों और अनुसूचित जाति बस्तियों के स्कूलों में पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी एवं परिसर की सफाई, सामुदायिक सुविधाओं का रखरखाव किया जाएगा। इसी प्रकार 15 अप्रैल से 25 अप्रैल तक  समाज के विभिन्न वर्गों के नेताओं के साथ कम से कम 2 सत्रों की जिला स्तरीय संगोष्ठी आयोजित कि जाएगी। संगोष्ठी में जिस तरह से कांग्रेस ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर को उनके जीवन के विभिन्न पडावों पर अपमानित किया और भाजपा ने उन्हें जो सम्मान दिया, उस पर चर्चा की जाएगी साथ ही, जिस तरह से कांग्रेस ने संविधान के प्रावधानों को कमजोर किया और भाजपा ने  संविधान के प्रति जो सम्मान दिखाया, उस पर भी चर्चा की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने