भोपाल। आगामी विश्व पर्यावरण दिवस और मानसून पूर्व वृक्षारोपण को लेकर आज राजधानी में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भोपाल कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने की, जिसमें सभी तहसीलों के अधिकारियों, संबंधित विभागों और व्यापारिक व सामाजिक संगठनों ने भाग लिया। इस चर्चा में क्रेडाई भोपाल ने पर्यावरण सुधार के लिए सामूहिक प्रयासों के महत्व को रेखांकित किया। क्रेडाई अध्यक्ष मनोज मीक ने नदी और नालों के दोनों किनारों पर स्थित शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाकर वहां सघन वृक्षारोपण या जंगल विकसित करने का अनुरोध किया। राजा भोज की वैदिक नगर विकास योजना की अगुवाई कर रहे मनोज मीक ने पर्यावरण संतुलन के लिए ‘हाइड्रोलॉजी ऑफ कलियासोत रिवर’ रिपोर्ट को लागू करने का प्रस्ताव रखा, ताकि नदी का जलस्तर और पर्यावरणीय सौंदर्य बढ़ाया जा सके। इस रिपोर्ट में कलियासोत नदी के जल प्रवाह को सुधारने, जल संरक्षण और जलभराव क्षेत्रों को पुनर्जीवित करने के प्रभावी उपायों का उल्लेख किया गया है। कलेक्टर भोपाल ने ‘कमाल का भोपाल’ अभियान के तहत क्रेडाई के सुझावों को योजना में शामिल करने का आश्वासन दिया, जिससे राजधानी में हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने और पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने की दिशा में ठोस कार्य किए जा सकें।
यह बैठक हरित राजधानी की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है, जहां सरकार, प्रशासन, व्यापारिक संस्थाएं और सामाजिक संगठन मिलकर भोपाल को और अधिक स्वच्छ, हरित और टिकाऊ बनाने के लिए कार्य करेंगे।
यह बैठक हरित राजधानी की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है, जहां सरकार, प्रशासन, व्यापारिक संस्थाएं और सामाजिक संगठन मिलकर भोपाल को और अधिक स्वच्छ, हरित और टिकाऊ बनाने के लिए कार्य करेंगे।
Tags
मंथन