स्वरोजगार योजनाओं के तहत 01 करोड़ 14 लाख रूपये ऋण वितरित
पीएम इंटर्नशिप योजना में किया गया 113 युवाओं का पंजीयन
सीहोर। शासकीय महिला आईटीआई में युवा संगम रोजगार-स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया गया। इस रोजगार मेले में 214 आवेदकों ने अपना पंजीयन कराया जिसमें विभिन्न 12 कंपनियों द्वारा 61 आवेदकों का प्रथमिक चयन किया गया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में 113 युवाओं का पंजीयन किया गया। इस रोजगार मेले में जिला व्यापार उद्योग केंद्र द्वारा विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं हितग्राहियों को 01 करोड़ 14 लाख रूपये के ऋण प्रदान किए गए। इस अवसर पर जिला उद्योग महाप्रबंधक श्री अनुराग वर्मा, जिला रोजगार अधिकारी श्री श्याम कुमार धुर्वे, एलडीएम श्री अरुण शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
युवाओं के चेहरे पर दिखाई दी नौकरी पाने की खुशी
आज आयोजित रोजगार-स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले में विभिन्न 12 कंपनियों द्वारा 61 पदों पर युवाओं का चयन किया गया। इस मेले में इछावर निवासी प्रदीप सेन को भी रोजगार मिला है। प्रदीप ने बताया कि उनका नवभारत फर्टिलाइजर कंपनी में सेल्समेन एग्जीक्यूटिव के पद चयन किया गया है। प्रदीप कहते हैं कि ऐसे रोजगार मेले हमारे जैसे अनेकों युवाओं के लिए मददगार साबित होते हैं। जिससे युवा अपनी योग्यतानुसार रोजगार पा सकते हैं। इसी प्रकार रोजगार मेले में श्री योगेश पुष्पद, चंदर सिंह वर्मा, सुश्री माहिनी धनगर को भी रोजगार मिला है। सभी युवाओं ने इस रोजगार मेले के आयोजन के लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।