सीहोर के पांच भाई फिर हुए रंगीन!

सीहोर। जिला मुख्यालय पर उद्योगकेन्द्र के समीप एक चौराहा है,


 

 

 

जिसे पांच भाई चौराहा के नाम से जाना जाता है। नगर पालिका द्वारा करीब सात पहले जिले के उद्योगकेन्द्र के समीप स्थित चौराहे पर पांच पुतले लगाए थे, हालांकि यह पुतले क्या संदेश दे रहे हैं, इसका अब तक तार्किक अर्थ किसी समझ नहीं आया है। फिलहाल बस पुतले खड़े हुए हैं और बजट को ठिकाने लगाया गया था। बीते कुछ दिनों से यह पुतले बैरंग नजर आ रहे थे, जिन्हें नगर पालिका द्वारा रंग रोगन करवाया जा रहा है। पुतले पर होते रंग रोगन को देख लोग कह रहे हैं कि पांच भाई फिर से रंगीन होने लगे...



 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने