प्रशासन पचामा में कर रहा है कोई बड़ी घटना का इंतजार
यह कैसा न्याय,दलित फरियादिया के पास है पूरे दस्तावेज
पीड़ित बोले
न्याय दिलाइए कलेक्टर साहब या हम सामुहिक आत्महत्या कर ले....
तहसीलदार और पटवारी दबंगों के साथ, गांव पहुंचकर बनाया आधा मकान देने का दबाव,आखिर क्यों नहीं कराते है पूरे मामले की जांच
दलित वृद्ध महिला ने की दो माह में कलेक्टर,एसडीएम,तहसीलदार,एसपी,सीएसपी,टीआई सबको दस्तावेज देकर कर शिकायत,नतीजा सिफर
, कोई सुनने वाला नहीं कोई कार्रवाही नही
सीहोर। प्रशासन पचामा में कोई बड़ी घटना होने का इंतजार कर रहा है। बेखौफ दबंगों ने दो दिन के अंदर सैकड़ों हरे भरे पेड पौधे काट कर उनकी बली चड़ा दी है। गांव में रहने वाले नन्नूलाल की मौत के बाद दबंगों ने उनके घर पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है। खास बात है की की प्रशासन भी दबंगों का साथ देता दिखाई दे रहा है। वृद्धावस्था में अपने भाई नन्नूलाल की सेवा करने वाली दलित वृद्ध महिला अयोध्या बाई बीेते दो माह में डिप्टी कलेक्टर,एसडीएम,तहसीलदार,एसपी,सीएसपी,टीआई सबको वर्षो पुराने मकान के दस्तावेज देकर शिकायत करते हुए न्याय की भीख मांग चुकी है,लेकिन अबतक नतीजा सिफर ही रहा है। जबकी दलित फरियादिया जांच की मांग करती रही है न्याय मांगने पर उल्टे कोतवाली पुलिस ने फरियादिया के बेटे राम प्रसाद पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इधर लगातार दबंग मुकेश चौहान और जसपाल चौहान दलित परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे है दलित पीडि़त गांव में जाने से भी डर रहे है।
डिप्टी कलेक्टर वंदना राजपूत के निर्देश पर बुधवार को गंाव पहुंचे नायब तहसीलदार अर्पित पंवार और पटवारी प्रीति शर्मा ने आश्चार्य जनक रूप से दबंगों का ही साथ दिया और पीडि़ता अयोध्या बाई पर आधा मकान मुकेश चौहान और जसपाल चौहान को देने का दबाव डाला यही नही अयोध्या बाई के मना करने पर जेल भेजने की धमकी भी दी। आखिर अब दलित वृद्धा अयोध्या बाई न्याय कहा किस से मांगे। ग्राम सरंपच राघवेन्द्र सिंह गौर भी सबकुछ जानते हुए भी दलित पीडि़त वृद्धा के साथ अन्याय करने के लिए दबंगों के साथ खड़ा दिखाई दे रहा है।
जबकी ग्राम पंचायत पचामा का सचिव जसपाल चौहान दस्तावेजों में फर्जीबाड़ा करने मास्टर मांइड माना जाता है गरीब लोगों के पुस्तैनी मकान जमीन हड़पना इस पैसा जैसा है बड़ी मोटी संपत्ति का यह मालिक है ब्याज का धंधा भी यह करता है अनेक ग्रामीणों से मोटा ब्याज वसूलता है कई लोगों की मकान जमीन गहने हड़प चुका है। नन्नूलाल के ईलाज में जसपाल चौहान के चाचा मुकेश चौहान ने बिना मांगे ही तीन हजार रूपये की मदद अयोध्या बाई की कि थी अब तीन हजार रूपये में पूरा मकान हड़पने के लिए बड़ी साजिश रच दी है। पीडि़ता ने मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर बालागुरू से भी मदद की लगाई है।