इछावर में नेतृत्व क्षमता की कमी!


सीहोर।
भारतीय जनता पार्टी का सीहोर जिलाध्यक्ष बने पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा को १ महीना २ दिन हो गए हैं। १६ जनवरी को भाजपा जिलाध्यक्ष के रूप में नरेश मेवाड़ा के नाम का ऐलान हुआ था और मेवाड़ा नाम के ऐलान के साथ ही बीजेपी में जिलाध्यक्ष को लेकर कशमकश थम गई थी। हालांकि, बीजेपी जिलाध्यक्ष के चयन के बाद जिले की इछावर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के बीच एक चर्चा जरुरी चल पड़ी है कि क्या इछावर विधानसभा क्षेत्र में नेतृत्व क्षमता की कमी है कि अब तक इछावर से न तो बीजेपी ने और न ही कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष बनाया। क्या इछावर विधानसभा क्षेत्र में दोनों ही दल (बीजेपी-कांग्रेस) में अध्यक्ष पद के लिए योग्य जनप्रतिनिधि नहीं है? 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने