जीतू पटवारी भी आए नजर...


सीहोर।
मध्यप्रदेश में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बदले करीब एक साल से अधिक का समय हो गया है। प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के बाद कमलनाथ के स्थान पर जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। लेकिन विडम्बना यह थी कि साल भर का लंबा समय बीतने के बावजूद जिला मुख्यालय स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगे बोर्ड पर पीसी चीफ जीतू पटवारी का फोटो नजर नहीं आ रहा था, लेकिन अब कांग्रेसियों की नींद टूटी और जिला कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगे पुराने होर्डिंंग के स्थान पर नया होर्डिंग लगा दिया है, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर जीतू पटवारी का फोटो चस्पा है। दरअसल, पुराने होर्डिंग पर पूर्व पीसी अध्यक्ष कमलनाथ का ही फोटो लगा था और यह होर्डिंग करीब साल भर तक लगा रहा। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने