संत गोविंद जाने ने दिया समृद्धि का मंत्र...

 


लक्ष्य टुडे सीहोर। मध्यप्रदेश प्रसिद्ध संत व गौ सेवक गोविंद जाने ने समृद्धि का मंत्र दिया है। सोशल मीडिया पर गौ सेवक संत गोविंद जाने का यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते सुनाई दे रहे हैं कि जय गौ माता-जय गोपाल, मेरे जीवन का शाही स्नान यह गौमाता है। इनको गो ग्रास खिलाने में जो शांति मिलती है, जो भीतर से आनंद आता है। सनातन धर्म के युवाओं गौ माता की सेवा बहुत जरुरी है। गौ माता की सेवा तुम्हारा आत्म विश्वास बढ़ाएगी, गौ माता की सेवा तुम्हें समृद्ध बनाएगी. संत गोविंद जाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने