राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा संपन्न कराने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित
सीहोर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 सीहोर जिला मुख्यालय के 03 परीक्षा केंद्रों पर 16 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी। यह परीक्षा के सीहोर के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय एमएलबी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में जिले के 1106 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा संपन्न कराने एवं परीक्षा संबंधी जानकारी के लिए कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 15 में कंट्रोल रूम स्थापित कर अधिकारी एवं कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 07562-226856 है। कंट्रोल रूम में लोक सेवा केन्द्र प्रबंधक श्री विजय वामकले, सहायक अधीक्षक भू अभिलेख श्री हसन उद्दीन खिलजी, सहायक वर्ग-3 श्री नीरज खरे एवं श्री नवीन की ड्यूटी लगाई है।