प्राप्त जानकारी के अनुसार अतुल 24 व 25 जनवरी को राजस्थान विधान सभा में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद में अपना वक्तव्य देंगे इस राष्ट्रीय आयोजन के लिए संसद के लिए केंदीय मंत्रालयों का बटवारा हुआ जिसमें अतुल की प्रबल वक्तव्य शैली को देखते हुए उन्हें तीन पड़ाव की स्क्रीनिंग के बाद राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद का सबसे अहम ओर गंभीर मंत्रालय मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरमेंट फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज का मंत्री पद दिया गया है इस मंत्रालय के माध्यम से वह संसद में भारत के 2050 जलवायु परिवर्तन के लक्ष्यो को कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीस जो कि एक वैश्विक मंच हैं इसके तहत तेजी से पूरा करने में सरकार के कदमो पर अपनी बात रखेंगे साथ ही 2070 तक के कॉप लक्ष्यों को पूरा करने में भारत का युवा अपनी भूमिका किस प्रकार अदा कर सकता हैं। अतुल की इस उपलब्धि के लिए उन्हें बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल कार्यक्रम समन्वयक डॉ.अनंत कुमार सक्सेना और राष्ट्रीय सेवा योजना मुक्त इकाई कार्यक्रम अधिकारी श्री राहुल सिंह परिहार व राष्ट्रीय सेवा योजना के रा.से.यो कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेंद्र कुमार राय, वरिष्ठ स्वयंसेवक अभिषेक विश्वकर्मा, आशीष मेवाड़ा , अमित शर्मा, शिवानी प्रजापति और राष्ट्रीय सेवा योजना जिला सीहोर परिवार ने शुभकामनाएं प्रेषित की।