पुलिस ने किया मामला कायम, इधर कलेक्टर ने किया निलंबित
दो दिन पहले मंगलवार को सीहोर जनपद सीईओ नमिता बघेल जब अपने कक्ष में काम कर रही थीं तभी वहां पर पंचायत समन्वय अधिकारी अशोक सिंह पहुंचे। वह अपने क्लस्टर कार्य विभाजन के आदेश को लेकर काफी आक्रोशित थे। उन्होंने सीईओ बघेल को जान से मारने की धमकी देते हुए आदेश निरस्त करने को कहा। सीईओ बघेल ने उनसे कक्ष से बाहर जाने को कहा तो वह और बिफर गए और उसने गालियां दीं और धमकी देकर वहां से चले गए। इस घटना के बाद सीईओ ने मंडी थाने में पंचायत समन्वय अधिकारी अशोक सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। साथ ही अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भी प्रतिवेदन भेजा है।
इधर मामले की गंभीरता को लेकर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने पंचायत समन्वयक अधिकारी अशोक मीणा को निलंबित कर दिया है। ज्ञात रहे कि पंचायत समन्वय अधिकारी को पूर्व में भी बुदनी में निलंबित किया गया था।