संगीत सम्राट वासूदेव मिश्रा के निधन पर किये श्रद्धासुमन अर्पित

सीहोर जिले में संगीत के पुरोधा संगीत सम्राट पं. वासूदेव मिश्रा जी के निधन पर आज हिन्दु उत्सव समिति द्वारा शोक श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके द्वारा सीहोर में किये गये कार्यों का स्मरण कर हिन्दु उत्सव समिति के संरक्षक मण्डल एवं सदस्यों ने बताया कि स्वर्गीय वासूदेव मिश्राजी ने हिन्दु उत्सव समिति के संस्थापक एवं संगीतकीय महाविद्यालय का सीहोर में संचालन कर संगीत और कला के क्षेत्र में अनेक लोगों को संगीता की विधाऐं सिखाई। उनके द्वारा सीहोर में जलाई गई संगीत की अलख को युगों-युगों तक सीहोर याद करेगा। आज हम सभी उनके निधन पर शोक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं


कि ईश्वर उनको अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं परिजनों को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। शोक व्यक्त करने वालों में सतीष राठौर, प्रेम पहलवान, हरीशचन्द्र अग्रवाल, शंकर प्रजापति, किशोर कौशल, नन्दकिशोर राठौर, आशीष गुप्ता, हरिओम दाऊ, राहुल यादव, सुभाष शर्मा, शैलेन्द्र चन्देल, ब्रजेश पाराशर, सुनील दुबे, पुरुषोत्तम मीणा, राजेन्द्र नागर, प्रदीप नागिया, मुकेश यादव, नरेन्द्र शर्मा, मानस अग्रवाल, प्रमोद जोशी सहित अनेक लोगों ने अश्रुपुरित श्रद्धासुमन अर्पित किये हैं।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने