भोपाल - मध्य प्रदेश में कांग्रेस के अंदर बदलाव की सुगबुगाहट चल रही है। माना जा रहा है कि बीजेपी की तरह ही ओबीसी वर्ग को प्राथमिकता प्रदेश अध्यक्ष या फिर नेता पक्षपक्ष के तौर पर मिलेगी। कांग्रेस विधायक दिनेश गुर्जर का कहना है कि कांग्रेस की विचारधारा बीजेपी से अलग है।
बीजेपी ने चुनाव से पहले सभी वर्गों को बांटने की कोशिश की। नरेंद्र सिंह तोमर का चेहरा सामने रखकर राजपूत को नाराज किया। कैलाश विजयवर्गी को उतारा और वैश्य समाज। इसी तरह प्रहलाद पटेल को उतार के ओबीसी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर किरार समाज को भ्रमित किया। बीजेपी ने नेताओं के छाती पर लात रखकर राजनीति की है। कांग्रेस इससे अलग है, कांग्रेस ने समय-समय पर जातिगत आधार पर नेताओं को जिम्मेदारी दी है। मध्य प्रदेश सहित केंद्र की सरकार में ओबीसी मंत्रियों को जगह दी। इसके अलावा प्रदेश में कांग्रेस ने अध्यक्ष बनाया। बदलाव की बात संगठन स्तर पर होगी। संगठन का जो फैसला होगा वह मंजूर होगा।