बुधनी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज बुधनी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन फार्म जमा किया, इसके पूर्व सीएम शिवराज अपने गृहग्राम जैत पहुंचे और अपने कुलदेवताओं की पूजा अर्चना की, इस अवसर पर सीएम शिवराज ने नर्मदा मैया और सलकनपुर पहुँचकर बिजयासन देवी के दर्शन कर पूजा की। तत्पश्चात रोड शो कर नामांकन भरने पहुचे।
नमाकंन फार्म जमा करने से पहले उन्होंने कहा कि मैं आज अपनी जन्मभूमि, कर्मभूमि, मातृभूमि, पुण्यभूमि वो माटी जिसके आशीर्वाद से प्रदेश की जनता की सेवा का इतना काम कर पाया मैं आज वहाँ प्रणाम करने आया हूँ। अपने ग्रामवासियों की शुभकामनाएं और बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर आज मैं नामांकन फ़ॉर्म जमा करने जा रहा हूँ।
उन्होंने कहा बुधनी की जनता की मेरा परिवार है, ये ही शिवराज हैं, यहाँ के नागरिकों ने मुझे हमेशा प्रेम और स्नेह दिया है, उनके आशीर्वाद से ही आज मैं इस मुकाम पर हूँ की प्रदेश की सेवा कर पा रहा हूँ,यहाँ का चुनाव जनता ही लड़ेगी मैं तो वोट डालने आऊँगा। उन्होंने कहा हमें अभी बहुत काम करना है, इसलिए प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जरूरी है।